चेन्नई: तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। ख़बरों के मुताबिक उनके साथ 32 मंत्रियों ने भी शपथ ग्...
चेन्नई: तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। ख़बरों के मुताबिक उनके साथ 32 मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की। गौरतलब है कि पन्नीरसेल्वम को राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में इसलिए शपथ दिलाई गई है, क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता को कोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में दोषी करार देकर चार वर्ष के कारावास की सज़ा सुनाई थी, जिसके बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था।
गौरतलब है कि AIADMK के विधायकों की बैठक में पन्नीरसेल्वम को मुख्यमंत्री बनाने पर एक राय बनी, वो अब तक राज्य के वित्तमंत्री थे। इससे पहले भी सितंबर 2001 से मार्च 2002 तक वो मुख्यमंत्री रह चुके हैं। किसान परिवार से आने वाले ओ. पन्नीरसेल्वम पहले चाय की दुकान चलाते थे, जिसे अब उनके रिश्तेदार चलाते हैं।
ओपीएस के नाम से मशहूर 63 वर्षीय पन्नीरसेल्वम बोडिनायकन्नूर विधानसभा से चुन कर आए हैं। उनका गृह जनपद थेनी है और मुख्य पेशा खेती। उन्होंने 12वीं तक की शिक्षा प्राप्त की है और स्नातक की पढ़ाई उन्होंने अधूरी छोड़ दी।
राजनीति में उनका पदार्पण 1996 में हुआ जब वो पहली बार पेरियाकुलम नगर निगम अध्यक्ष बने। 2001 में वो पहली बार पेरियाकुलम विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए और जयललिता सरकार में लोक निर्माण मंत्री बनाए गए।
2001 में जब उन्होंने मुख्यमंत्री पद की कुर्सी संभाली तो एक रिकार्ड उनके नाम जुड़ा और वो था थेवार समुदाय से आने वाले प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बनने का। 2006 विधानसभा चुनाव में AIADMK की हार के बाद उन्होंने नेता प्रतिपक्ष की भी भूमिका निभाई। जयललिता के जेल जाने से हालांकि राज्य सरकार पर खतरा नहीं है, क्योंकि 234 सदस्यीय विधानसभा में AIADMK के पास 150 सीटें हैं।
कोई टिप्पणी नहीं